36.8 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति राज्य

विधायक ने मेट्रिक और इंटर की टॉपर विधार्थियो एवं उनके माता को किया गया सम्मानित

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड के शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय कूकड़ू के प्रांगण में श्रीचरण मेमोरियल उलगुलान फाउंडेशन के द्वारा कुकडु प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालय के टॉप छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक महोदया सबिता महतो एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुकडु प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गिरिजाशंकर महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महोदय सविता महतो के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री अरुण महतो ने सभी अतिथियों का स्वागत शॉल ओढा कर किया।सभी टॉप छात्र छात्राओं को विधायक महोदया के हांथो से प्रस्शति पत्र एवं ट्रॉफी देकर तथा अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।उनहोने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए विधयक सविता महतो सभी बच्चों को बधाई देकर कहा कि सभी बच्चे जिस तरह से कुकडु प्रखंड में अपने माता पिता का नाम ऊंचा किये है वैसे ही मेरी शुभकामनाएं है कि एक दिन देश का नाम ऊंचा करे।उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है, जरूरत है उनको सवांरने की। श्रीचरण मेमोरियल उलगुलान फाउंडेशन ने जो काम किया वो काफी सराहनीय है। मै चाहति हूं कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की संस्थाएं आगे आये ताकि इस क्षेत्र का विकास हो। मौके पर पूर्व प्राचार्य निरंजन महतो, प्राचार्य उपेन चन्द्र महतो, सुसेन महतो, सुसेन कुमार, बरुन महतो, शक्ति पदों महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

पंचायत चुनाव में किसकी जीत किसकी हार तय करेगा लोकतंत्र का त्योहार

पर्यटन विभाग द्वारा इको टुरिज्म के लिये स्थल निरिक्षण किया

आजाद ख़बर

हल्दीपोखर बाजार में प्रतिबंधित पान मसाला आदि के उत्पादन एवं भंडारण को रोकने के लिए कई दुकानों में छापामारी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक