अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह पंचायत के केंदुमुंडी ग्राम के निवासी निवारण गोप का विगत कुछ दिन पहले कोवाली हल्दिपोखर मुख्य मार्ग पर दुर्घटना हुई थी जिससे उन्हें सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी, जिसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) चल रहा था।
आपको बता दें कि इलाज के दौरान अस्पताल का कुल बिल 57,000 तक पहुँच गया था लेकिन भुगतान करने में असमर्थ परिवार वालों ने किसी तरह इधर-उधर से जुगाड़ कर 10,000रू ही जमा कर पाए परिवार वालो की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अस्पताल का बाकी बकाया बिल 47,000हजार रू देने में असमर्थ थे जिसके कारण मरीज के ठीक हो जाने के बाद भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पा रहा था इसकी खबर परिजनों ने पोटका विधायक संजीव सरदार को दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने TMH अस्पताल प्रबंधन से बात कर मरीज का बकाया बिल 47,000 रु माफ करवा दिया जिसके बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल पाई। मरीज के परिजनों ने विधायक को आभार एवं धन्यवाद दीया।