क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पत्थर लदा हुआ डंपर पूलिस ने किया जब्त

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

खनन विभाग को दे दी गई है सूचना…

मझगाँव: पत्थर के अवैध उत्खनन की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 45 टन पत्थर जब्त कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हल्दिया स्कुल के पास अँगरपदा से आने वाली सड़क से अवैध पत्थर लदी एक डंपर गाड़ी संख्या (OR09K 8240) को जब्त किया है। थाना प्रभारी अमीर हमजा ने बताया कि जब्त डम्पर के खिलाफ खनन विभाग को सूचना दे दी गई है ।