24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

इचागढ़ पुलिस ने बालु माफिया पर कसा शिकंजा, दो हाइवा व तीन ट्रेक्टर के साथ पाँच को किया गिरफ्तार

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: इचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटाँढ़ स्थित वाहन चेंकिग इचागढ़ पुलिस ने दो हाइवा व तीन ट्रेक्टर एवं पाँच लोगोंं को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगोंं में बासुदेव सिंह मुण्डा, कार्तिक महतो,निपेन महतो,अबूतालिब अंसारी एवं सुधीर बेसरा शामिल है।वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।सोमवार को इचागढ़ के डुमटाँढ़ में चेकिंग अभियान के क्रम में एक स्कार्पियो(काले)रंग का स्कोर्ट करते हुये दो हाइवा और तीन ट्रेक्टर को लेकर आ रही थी।वहीं डुमटाँढ़ मोड़ पर पुलिस को देखकर पुलिस को चकमा देकर भाग फरार हो गया।वहीं पीछे से आ रही हाइवा(जेएच05सी.जे0961)(जेएच05सी.जे 4334) बिना नम्बर के तीन ट्रेक्टर को रोका गया जिसमे सभी में बालु लदा था।जिसमें एक ट्रेक्टर चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने सफल रहा।पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहन से ई-परिवहन चालान माँगा गया तो नहीं दियाय। पकड़े गये पाँच गाड़ीयो के चार चालक व एक सहचालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

Related posts

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पोषण अभियान शुरू

आजाद ख़बर

कच्ची सड़क से खदान साई टोला के निवासी परेशान: झारखंड

आजाद ख़बर

टाँगर गाँव में चट्टान पर बनी खलिहान में लगी आग: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक