रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान) ग्राउंड रिपोर्ट
कुदाहातु नीचे टोला का सोलर से संचालित जलमीनार तीन माह से खराब……
मझगाँव.: कुमारडुँगी प्रखण्ड के बारुसाई पँचायत टोला कुदाहातु नीचे में तीन माह से सोलर से संचालित जलमीनार खराब होने के कारण पेयजल संकट गहराया हुआ है ।
ग्रामीणों के मुताबिक, सोलर से संचालित जलमीनार तीन माह से खराब होने के कारण कमरगढ़ा बर्षाती नाला में चुँआ बनाकर पेय जल की व्यवस्था करना पड़ रहा है । जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। टोला के ग्रामीणों ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से 2018-19 में टोला में पेयजल की असुविधा को देखते हुए सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था। इससे टोला में रहने वाले लोगों को पेयजल संकट की समस्या से मुक्ति मिली थी, लेकिन एक साल पानी मिलने के बाद से खराब हो गई । पुन: स्थिति वही पुरानी हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गाँव के लगभग 45 परिवार वर्षाती नाला कमरगढ़ा में चुँआ बनाकर पानी की व्यवस्था करने पर अब निर्भर है ।