23.1 C
New Delhi
April 24, 2024
देश पर्यावरण

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी, बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश व धूल भरी आंधी ने गर्मी से काफी राहत देने का कार्य किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, कुछ और दिनों तक स्थिति के ऐसी ही बने रहने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते प्रचंड गर्मी की शुरूआत में देरी होगी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नॉर्थ-वेस्ट मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह हुआ है। इसके परिणामस्वरूप धूल भरी आंधी, गरज और हल्की बारिश होने के साथ ही हवा की गति वर्तमान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।

उन्होंने कहा, मौसम की स्थिति एक या दो घंटे तक बनी रहेगी और फिर यह पश्चिम व पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। तापमान में गिरावट आएगी और यह लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा। स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान विभाग और जलवायु परिवर्तन के उप-प्रमुख महेश पलावत ने भी इसी तरह की बात कही।

उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के चलते पंजाब, उत्तर-हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश- मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में भारी बारिश हुई। हालांकि, पलावत ने जोर देकर कहा कि मौसम की यह स्थिति 14 मई तक बनी रहेगी।

-युथ दर्पण हिंदी।

 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- ‘आजादी का अमृत काल’ में देश में ऐसी न्यायिक व्यवस्था हो जिसमें सबको आसानी से और शीघ्र न्याय मिले

Zamir Azad

चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक का 9 वां दौर चीन के मोल्दो-चुशुल सीमा बैठक बिंदु पर कल आयोजित किया गया

आजाद ख़बर

सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या में लगातार गिरावट: देश

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक