29.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

जेमको बंद घर में मिली नानी और नाती की लाश, हत्या या आत्महत्या शक की सूई अब भी बरकरार

चाणक्य कुमार साह  (संवाददाता गोलमुरी जमशेदपुर )

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थानांतर्गत जेम्को बस स्टैंड के पास एक बंद कमरे से नानी और नाती की लाश मिली. वे दोनों ही एक मकान में रहते थे, जहां दोनों का शव बरामद किया गया. उन दोनों के शव को पुलिस ने बरामद किया जब आसपास के लोगों ने कहा कि उस मकान से दुर्गंध आ रहा है. अब यह हत्या है या आत्महत्या या कुछ और, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है. मृतका का नाम है ननकी और नाती का नाम है लेबरा. पुलिस मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. आसपास के लोगों ने बताया कि शव काफी पुराना था और दुर्गंध सारे इलाके में फैल चुका है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि नानी और नाती एक कच्चा मकान में अकेले ही रहते थे. उन दोनों के अलावा मकान में कोई नहीं रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि नाती नशे में धुत रहता था और परिवार किसी तरह चलता था. नानी ही खाने का कहीं से जुगाड़ लगाती थी तो परिवार चलता था. वे लोग चार पांच दिनों से नहीं दिख रहे थे. सोमवार को लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि लगातार सड़ांध घर से आ रही है. लोगों को संदेह हुआ तो फिर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो सड़ांध ऐसी थी कि दूर तक दुर्गंध जा रही थी. किसी तरह पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को अपने कब्जे में लिया. हत्या और आत्महत्या एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related posts

बाँदु में हुई ग्रामसभा की बैठकई: चागढ़

आजाद ख़बर

दिव्यांग बूढ़े व्यक्ति की मदद को सामने आए स्थानीय नेता

आजाद ख़बर

जेटीडीएस के स्वयं सहायता समुह आयवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक