28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

अकाउंट से बीएसएफ जवान के गायब हुए 30000/- रु

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

एटीएम से पैसे चोरी होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बार धोखेबाजों ने गाँव के एक बीएसएफ जवान को अपना शिकार बनाया।

मझगाँव: एटीएम से पैसे चोरी होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बार धोखेबाजों ने बहारिया बीएसएफ जवान को शिकार बनाया। प्रखण्ड में पिछले कुछ दिनों में ऐसे दो तीन खाताधारी इसके शिकार बने हैं । इसके अलावा कुछ महीने पहले एटीएम क्लोनिंग से एक खाताधारी ठगे गए है।

भवेश्वरी पिगुँवा ने बताया कि उनके पति हरिश पाठ पिगुँवा 13 बटालियन बीएसएफ के जवान बड़मेर राजस्थान में तैनात हैं । हमारा खाता बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच चाईबासा का है और हमलोगों के पास इस खाता का दो एटीएम है एक पति के पास और एक मेरे पास है । मुझे जब भी पैसों की जरुरत होती है तो में पैंसो की निकासी बैंक ऑफ इंडिया के मिनी ब्रांच मझगाँव से स्वीप मशीन के माध्यम से निकासी करती हूँ । लेकिन वागत 13 दिसम्बर 2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ओड़िशा के पुरी से नकद 30000/- रुपये की एटीएम से निकासी कर ली । भवेश्वरी पिगुँवा ने कहा कि इस सम्बन्ध में थाना जाकर लिखित शिकायत करुँगी जिससे अज्ञात धोखेबाज पर कानुनी कार्रवाई की जा सके ।

Related posts

विशेष ग्राम सभा में डीलर के खिलाफ राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय: चाईबासा

आजाद ख़बर

नीमडीह जिलापरिषद अनिता पारित ने दी आजसू महिला प्रदेश उपाध्यक्ष से इस्तीफा

आजाद ख़बर

घटिया निर्माण कर चलतें बने संवेदक पवन कुमार रुंगटा, एक साल के अंदर शौचालय व जलमीनार में लगा ताला

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक