24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त के अगुवाई में आज 40 जांच दल के द्वारा मंझगांव प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का किया गया निरीक्षण

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

सभी जांच दल एवं संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में मझगांव प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपराह्न 5.30 बजे जांच प्रतिवेदन की समीक्षा शुरु की गई…

मझगाँव:  उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार शनिवार को उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी के अगुवाई में मझगांव प्रखंड में विभिन्न मदों यथा डीएमएफटी, विशेष केंद्रीय सहायता मद, आकांक्षी जिला मद, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) इत्यादि का क्रियान्वयन जोकि विभिन्न कार्यकारी एजेंसी व विभागों द्वारा किया जा रहा भौतिक निरीक्षण जिला स्तर से गठित 40 जांच दलों के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किया गया । जहाँ मझगाँव पँचायत के हतनादौड़ा- चाम्पियासाई के बुधनी हेम्ब्रम का नाम नहीं मिलने की स्थल जाँच में जानकारी व हीरामनी पिगुँवा का आवास 2016-17 में हुआ जिनकी उन्हें जानकारी जिसमें 78000/- रुपया खाता में इंट्री हुई दो किस्त में ।
इस दौरान समीक्षा बैठक से पूर्व प्रभार बीपीआरओ सह पँचायत सेवक अकबर अन्सारी व उनके छोटे भाई हसन अन्सारी प्रखण्ड आदेशपाल मानसिंह शांडिल के साथ गाली गलौज व हाथापाई किया । जबकि सुबह 4.00 बजे पाँव से मजबुर आदेशपाल जाँच टीम का नाश्ता व खाना की व्यवस्था में भुखे पेट तैयारी कर रहा था ।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी के द्वारा जानकारी दिया गया कि संचालित योजनाओं में तीव्रता तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के उद्देश्य से यह मुहिम चलाई जा रही है तथा सभी जांच दल को निर्देश दिया गया था कि वह सभी आवंटित योजनाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करेंगे तथा प्राप्त जांच प्रतिवेदन का शनिवार को ही अपराह्न 5.30 बजे मंझगांव प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा समाचार लिखे जाने तक जारी था ।

Related posts

कोरोना महामारी को राज्य आपदा सूची में शामिल करने की मांग: झारखंड

आजाद ख़बर

झारखंड श्रमिक संघ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र मैथी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

आजाद ख़बर

पुतला दहन के अति उत्साह में भूल गए झामुमो के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के गाइडलाइन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक