32.1 C
New Delhi
March 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य शिक्षा

कोरोना संकट के लंबे अंतराल के बाद सरायकेला में खुले स्कूल, बच्चों में उत्साह के साथ साथ डर भी देखा गया

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला। कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन को मानते हुए सरायकेला खरसावां जिले में सोमवार को 80 सरकारी सहित कुल 95 स्कूलों में 10वीं एवं 12वीं की कक्षा प्रारंभ हुई। सोमवार को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम देखी गई 9 महीने बाद विद्यालय में पहुंचे छात्र काफी सहमे हुए थे। हालांकि शिक्षकों द्वारा उन्हें पूरी तरह से उत्साहित किया गया। वहीं बच्चों ने बताया की काफी लंबे अंतराल के बाद हम स्कूल आए हैं स्कूल आने से हमें बहुत ही अच्छा लगा रहा है और अब हम काफी खुश हैं। विद्यालय निर्धारित समय पर ही खुले इसके बाद छात्रों को हाथ धुलाया गया। इसके बाद छात्रों को कतार में सोशल डिस्टेंस में खड़ा करते हुए उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। इसके बाद छात्रों को कतार बद्ध तरीके से दूरी बनाते हुए उन्हें वर्ग कक्ष तक ले जाया गया। वर्ग कक्ष में भी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए बैठाया गया। बता दें कि जिला मुख्यालय सरायकेला के सरस्वती शिशु विदा मंदिर उच्च विद्यालय , एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय समेत सभी स्कूलों में कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन किया गया और एक बेंच पर 1 ही छात्र को बैठाया गया था। वहीं इधर जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम व ADPO प्रकाश कुमार ने कई स्कूलो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिक्षकों से पोषक क्षेत्र में अभिभावकों से मिलकर छात्रों को विद्यालय आने के लिए मोटिवेट करने की बात कही।

Related posts

हल्दीपोखर पंचायत के कई राशन दुकान से राशन कार्ड में आधार नंबर गायब:

आजाद ख़बर

बिहार में कोरोना से पहली मौत, कतर से लौटा था मरीज

आजाद ख़बर

जेटीडीएस के स्वयं सहायता समुह आयवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक