16.1 C
New Delhi
March 20, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ शिक्षा

टीपीएस डी ए वी स्कूल बहरागोड़ा में गणित दिवस मनाया गया

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

मंगलवार को टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में गणितज्ञ रामानुजन की 133 वीं जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय अनूप कुमार ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से दस तक के छात्रों को दो भागों में बांटा गया। छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता और पोट्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणित शिक्षिकाओं सोमा बोस और प्रियंका सिंह का अहम योगदान रहा। प्राचार्य महोदय ने रामानुजन के जिंदगी के उन अनछुए पहलुओं को बताया कि वह किस तरह एक महान गणितज्ञ बने। मेघा साव, हिमाद्री पाणिग्रही, राजनंदिनी कुमार, श्याम जीत घोष, खुशी दास ,हिमांगनी साव और संदीप कुमार साव इन छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रथम,द्वीतीय और तृतीय स्थान हासिल किया। गणित शिक्षिकों का इस प्रतियोगिता में अहम योगदान रहा। सारे शिक्षक शिक्षिकाएं इस उपलक्ष में उपस्थित थे।

Related posts

नई जन योजनाओं को पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार द्वारा जनता को समर्पित कर दिया गया

आजाद ख़बर

देश को अराजकता की ओर धकेल रही है कांग्रेस : संजय सेठ

आजाद ख़बर

45 परिवार नदी के किनारे चुँआ बनाकर बुझाते हैं प्यास, गंदे पानी पीने को मजबूर

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक