रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)
मझगाँव: कुमारडुँगी प्रखंड मुख्यालय के अंधारी पँचायत गाँव बाईदा टोला डोन्डेसाई से बाईदा चौक तक जंगल से गुजरने वाली सड़क की हालत खराब होने के कारण स्कुली बच्चों व ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । डोन्डेसाई टोला के ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सड़क की माँग की जा रही है लेकिन सड़क नहीं मिली । वर्तमान में जंगल होने के कारण व उबड़-खाबड़ और कच्ची सड़क होने की वजह से इस सड़क में आवागमन करने में असुविधा होती है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि मिट्टी मुरुमीकरण सड़क बन जाता तो लोगों को काफी राहत मिल जाता।