24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य विवाद

सुजय नंदी हत्याकांड मामले में बुधवार को सरगना और शूटर सहित चार अपराध कर्मि गिरफ्तार

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने बीते 16 दिसंबर को आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप मोड़ पर कारोबारी सह भाजपा नेता सुजय नंदी हत्याकांड मामले में बुधवार को सरगना और शूटर सहित चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें इससे पूर्व सुजय हत्याकांड में सागर गोप, मोहम्मद इमदाद खान, आशीष दीप और प्रदीप मान को सरायकेला- खरसावां पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं बुधवार को पुलिस ने शूटर संजीव लोहार, रोहन ठाकुर, मानिक दास और सुकुमार दास को हत्या में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें से रोहन ठाकुर, संजीव लोहार और सुकुमार दास का अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से 7. 65 बोर का एक पिस्टल, 7. 6 5 बोर का जिंदा चार कारतूस, चार मोबाइल और एक राउटर बरामद किया है. जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने सुजय हत्याकांड के पीछे दुश्मनी, आपसी गैंगवार, प्रतिघात का भय तथा गवाही देने के कारण सजा होने का डर बताया. वैसे एसपी ने बुधवार को इस हत्याकांड के पीछे जेल में बंद कुख्यात अपराध कर्मी कृष्णा गोप का साजिश होने का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि कृष्णा गोप सुजय नंदी पर पूर्व में किए गए हमले का आरोपी है, और सुजय नंदी की गवाही होने वाली थी. उन्होंने बताया कि सुजय भी कृष्णा गोप को धमकी दिया करता था. कुल मिलाकर सुजय नंदी की हत्याकांड के पीछे गैंगवार को उन्होंने मुख्य कारण बताया. उन्होंने बताया, कि कृष्णा गोप ने सुजय को रास्ते से हटाने के लिए मानिक दास से सूटर की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी थी. सुकुमार दास ने हथियार उपलब्ध कराया था और रोहन ठाकुर ने सुजय को गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के लिए एक लाख में सौदा तय हुआ था. जिसमें से 30 हजार रुपए अपराधियों को दिए गए थे. 70 हजार रुपए बकाया होने की बात उन्होंने कही.

Related posts

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया

Zamir Azad

खबर का असर, वृद्धा में आई खुशी की लहर!

आजाद ख़बर

संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की, अमेरिका में आयोजित म्यांमार सरकार के फंड में एक बिलियन अमरीकी डालर को फ्रीज करने जा रहा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक