28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अभी-अभीक्षेत्रीय न्यूज़

गांव गणराज्य परिषद का 24 वां स्थापना दिवस बिरसा मुंडा के माल्यार्पण के साथ मनाया गया

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

सिगदी-पर्यावरण चेतना केंद्र एवं ग्राम फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज गांव गणराज्य परिषद का 24 वां स्थापना दिवस बिरसा मुंडा के माल्यार्पण के साथ मनाया गया. तथा जल, जंगल, जमीन, जीविका के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया।

आपको बता दें कि 24 दिसंबर 1996 में गांव गणराज्य परिषद की स्थापना हुई थी तब से आजतक प्रत्येक वर्ष पर्यावरण चेतना केंद्र द्वारा हर वर्ष जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए जो अधिकार प्रदान किए गए हैं उसको लेकर लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं,  इनका कहना है कि गांव गणराज्य परिषद की स्थापना के साथ जो आदिवासियों को जो प्रदत्त अधिकार हैं उसका हनन नहीं होना चाहिए और पहली बार इस तरह के अधिकार दिए गए हैं और हम सबों को संरक्षण एवं समर्थन करना है क्योंकि आदिवासी समुदाय के लोग इसी से अपनी जीविका उपार्जन कर अपना जीवन यापन करते हैं कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण चेतना केंद्र के सिद्धेश्वर सरदार द्वारा बिरसा मुंडा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किए।

Related posts

5 दिसंबर 1939 को मंगलवार के दिन जमशेदपुर से हाता होते हुए कलिकापुर पहुंचे थे सुभाष चंद्र बोस

आजाद ख़बर

चांडिल में ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद

मंगलवार दिन दहाड़े एक वृद्ध महिला से पैसे से भरी थैला छिनतई,पुलिस सीसीटी फुटेज निकाल कर रही छान-बीन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक