16.1 C
New Delhi
March 21, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़

इचागढ़ में किसान चिन्तन शिविर आयोजित

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

केन्द्र सरकार पूँजपतियों व जमाखोरों को बढ़ावा देना चाहती है:कुमार चन्द्र मार्डी

चाण्डिल: इचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर फुटवॉल मैदान में शनिवार को झारखण्ड किसान परिषद के बैनर तले अम्बिका यादव के अध्यक्षता में किसान चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।बैठक में देश भर के किसानों ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ चिंता जाहिर किया।चिंतन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कुमार चन्द्र मार्डी उपस्थित हुये।उन्होंने केन्द्र के भाजपा सरकार पर हमला करते हुये कहा देश भर के किसानों के खिलाफ तीन काला कानुन मंडी को खत्म करने,जमाखोरी को बढ़ावा देने, का काम कर रही है।इस तरह के कानून से देश के गाँवों व खेती को बर्बाद करने वाले कानुन है।वहीं बैठक को मंथन जी ने संबोधित करते हुये कहा अनुसूची क्षेत्र के कृषि भूमि को संरक्षण पर सरकार को पहल करनी चाहिये।इचागढ़ क्षेत्र में चाण्डिल डैम जैसे बड़ा जलाशय रहने के बावजूद यहां के किसानों को सिंचाई की के लिये तरसना पड़ रहा है।उन्होंने कहा यहां के लोगोंं का पुरानी माँग रहा है कि डैम का पानी को लीप्ट एरीगेशन से खेतों तक पानी पहुँचाया जाय,ताकि इचागढ़ के किसान खेती में आत्मनिर्भर हो सके।केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानुन मंडी को खत्म करने,जमाखोरी को बढ़ावा देने, और किसानों के जमीन को पूँजपतियों को ढेके पर देने एवं पूँजपतियों लाभ पहुँचाने का काम कर रही है।बैठक में तीनों कानुनों का विरोध का स्वर भी उठा।साथ ही किसान संगठनों को नये सिरे से मजबूत करने व गतिविधियों को तेज करने की दिशा में चर्चा हुई।मौके पर कुमार चन्द्र मार्डी, अम्बिका यादव,बंकेश्वर सिंह,छुटूलाल गोप,समर मांझी बैधनाथ कैवर्त ,संजीव यादव,गुरूचरण सिंह मुण्डा, मोती मांझी, हरेलाल सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे।

Related posts

पत्रकारों से नहीं लिया जाएगा सदस्यता शुल्क-AISMJWA

आजाद ख़बर

लूट व चोरी कांड में दो गिरफ्तार: पोटका

आजाद ख़बर

मैजिक वैन पुल के रेलिंग से टकराई चार बाराती की मौके पर ही हुई मौत, कई लोग घायल।

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक