34 C
New Delhi
April 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

एआईडीएसओ ने मनाया 67वाँ स्थापना दिवस

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन का 67वां स्थापना दिवस चांडिल के रूचाप में मनाया गया।
स्थापना दिवस में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नई राष्ट्रीय कृषि नीति एवम् आज वर्तमान शिक्षा स्थिति को लेकर चर्चा हुई , अध्यक्ष विशाल बर्मन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुये कहा कि नई शिक्षा नीति लागु होने से शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण, व्यापारीकरण और केंद्रीकरण को बढ़ावा मिलेगी।वहीं जिला सदस्य अमन सिंह ने कृषि कानून पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया की किस प्रकार नई कृषि नीति किसान विरोधी और आम जनता के अहित में हैं ।बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य उपाध्यक्ष प्रवीन महतो, सराइकेला खरसावां जिला कमेटी के अध्यक्ष विशाल वर्मन, सचिव विशेश्वर महतो उपस्थित हुये।

कार्यक्रम की शुरुआत गीत संगीत मंडली से युधिष्ठिर एवम् सगुण क्रांतिकारी गीत से शुरू किया गया।वहीं मुख्य अतिथि प्रविन महतो ने कहा कि ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन शिक्षा के विभिन्न समस्याओं के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते आया है,और आगे भी जारी रखेगा।छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए गांव- शहर , व स्कूल कॉलेजों तक संगठन को विस्तार करने की जरूरत है। मौके पर प्रभात कुमार महतोविष्णुपदो महतो,चैतन्य महतो, सुमन महतो, युधिष्ठिर प्रामाणिक, तुषार पोद्दार, सुरेश कुमार, राजा प्रमाणिक, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

टोला में 35 परिवार एक चापाकल पर आश्रित, खराब होने पर ओड़िशा के बोईदु साई से व्यवस्था करते हैं पीने की पानी

आजाद ख़बर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से स्वच्छता पख्वाड़ा अभियान की शुरूआत की

आजाद ख़बर

लोहरदगा जिला में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक