12.1 C
New Delhi
December 6, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

भवतोष शर्मा के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल:चौका थाना क्षेत्र के कादलाकोचा, डोमनाबुलान सी.आर.पु.एफ कैम्प के आगे बीते दिनांक 26/12/20 को कान्ड्रा निवासी भवतोष शर्मा को धोबाताँबा निवासी बासेत मांझी द्वारा त्रिशूल से कुच व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया था।इस सम्बंध में मृतक भवतोष शर्मा के बेटे ने चौका थाना में हत्याकांड के अभियुक्त बासेत मांझी के खिलाफ मामला दर्ज किया किया था।चौका थाना में काण्ड संख्या 65/20 दिनांक 26/12/2020 धारा-302 भा.द.वि दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड का अभियुक्त बासेत मांझी तब से फरार चल रहे थे। चौका पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है।चौका पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार छापामारी टीम का गठन कर धोबाताँबा स्थित घर से हत्याकांड के अभियुक्त बासेत मांझी को चौका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं जेल भेज दिया।अभियुक्त बासेत मांझी ने अपना जूर्म कबुल किया,एवं उसके निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से खुन लगा हुआ त्रिशूल,और खून लगा धोती बरामद कर लिया।छापामारी दल में थाना प्रभारी प्रकाश यादव,परि.पु.अ.नि.मनीष कुमार,स.अ.नि.बालेश्वर राम एवं चौका थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts

चांडिल प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने किया वनभोज सह मिलन समारोह

आजाद ख़बर

देश के विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत महत्वपूर्ण है: करुणा मय मंडल

हसीबुल अंसारी बने कांग्रेस के नेशनल कांग्रेस वार्कस के जिला अध्यक्ष

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक