जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चौका थाना अंतर्गत पुजारी हत्या कांड का मंडल कारा सरायकेला गेट के सामने से फरार हुआ प्राथमिकी अभियुक्त बासेत मांझी को सरायकेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार कि सुबह में सीनी से गिरफ्तार किया।
प्राथमिकी अभियुक्त के मंडल कारा में अग्रसारण के क्रम में अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के लिए अभियुक्त के मार्गरक्षी दल में शामिल एक पुलिस अवर निरीक्षक एवं दो आरक्षी को पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।











Add Comment