20.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

स्कूल के सामने से गुजर रही हाई वोल्टेज तार कभी भी बड़े घटनाओं को दे सकती है दावत

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के नुआगांव ग्राम के पीछे खेती जमीन के ऊपर से गिरी भारती हाई स्कूल से लेकर चापी गांव तक गिया हुआ 11000 वोल्ट के तार करीब- 10 महीने से जमीन से 5 से 7 फीट ऊंचाई पर झूला हुआ है गांव के लोगों द्वारा विद्युत विभागीय लोगों को कई बार शिकायत करने का बाद भी कुछ सुनवाई नहीं हुआ है जमीन से 7 फीट की ऊंचाई में झूलता हुआ है 11000 बोल्ट के तार जिसके कारण किसानों को खेतीबाड़ी करने के लिए डर एवं कठिनाई का सामना करना पड़ रही है किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटने का भय गांव के किसानों का लगा हुआ है।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत नुवा ग्राम के पीछे से गिया हुआ 11000 बोल्ट के लाइन जोकि गिरी भारती हाई स्कूल से लेकर चापी गांव तक गिया हुआ है लगभग 10 महीना से ऊपर हो गया यहां 11000 बोल्ट के तार ऐसा ही जमीन से 5 से 7 फुट ऊपर झूला अवस्था में है जहां की खेती करने के लिए किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है खेती के लिए ट्रैक्टर गाड़ी को भी इधर से उधर ले जाना दिक्कत है गांव के लोगों द्वारा कई बार विद्युत विभागीय प्रतिनिधि कांट्रेक्टर को आवेदन देकर जानकारी दिया गया था डीवीसी में भी फोन से बात करके जानकारी दिया गया था लेकिन दुखत का यह बात है की आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है विद्युत विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द बिजली के तार को ऊपर उठा ले या वहां से बिजली के तार को हटा दें नहीं तो किस दिन बड़ी से बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Related posts

दिवाकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन। रेलवे फाटक नहीं बंद करने की किया मांग

आजाद ख़बर

अनलॉक में लोग कर रहें हैं बाजार लगाने की तैयारी: झारखंड

आजाद ख़बर

डॉक्टरों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, मरीजो को हुई परेशानी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक