24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

झूठे आश्वासनों और कचरे के ढेर पर नगर निगम की जनता: आदित्यपुर

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

झूठे आश्वासनों और कचरे के ढेर पर नगर निगम की जनता। जब तक कचड़े उठाने और फेंकने की जगह नहीं तब तक टैक्स नहीं दे एकता विकास मंच। आदित्यपुर नगर निगम के झूठे आश्वासनों और कचरे के ढेर पर कब तक रहेंगी निगम की जनता, यह सवाल बार-बार आम जनता के दिलों दिमाग में कौंघ रहा है ।कचरा उठाओ और फेंकने की जगह की व्यवस्था नहीं होने के कारण चारों तरफ कचरे एवं गंदगी के अबार लगे हुए हैं ।एकता विकास मंच ने इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन किया और मांग किया ।लेकिन स्थिति जस की तस अभी तक बनी हुई है ।एकता विकास मंच अब इस मुद्दे को लेकर आम जनता में जागरूकता अभियान चलाते हुए जनता से अपील करेगा है कि जब तक कचड़े उठाव और फेंकने की समुचित व्यवस्था और जगह चिन्हित कर ,कचड़े डंपिंग नहीं होते हैं ।तब तक आम जनता टैक्स नहीं दे। जनप्रतिनिधि और नगर निगम के पदाधिकारी इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। प्रतिनिधि केवल वोट की राजनीति कर पदाधिकारियों के भरोसे छोड़ देते हैं, और पदाधिकारी प्रतिनिधियों पर सपोर्ट नहीं करने की बातें कह कर पल्ला झाड़ते लेते हैं। ऐसे में अब एकता विकास मंच नगर निगम के सभी वार्डों में जनता से मिलकर इस मुद्दे को लेकर जागरूकता अभियान और आंदोलन चलाएगा। टैक्स नहीं देने की अपील करेगा । इस ज्वलंत समस्याओं और मुद्दे को लेकर अब सड़कों पर आम जनता को आना होगा। झूठे आश्वासन और कचरे के ढेर पर कब तक रहेगी जनता ।आगे आना ही होगा अपने स्वास्थ्य परिवार की सुरक्षा के लिए।

Related posts

माताजी आश्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाई जाएगी विवेकानंद जयंती

आजाद ख़बर

खंडहर रूपी बस स्टॉप को ध्वस्त नहीं किया गया तो यह किसी बड़े दुर्घटना को दावत दे सकती है

आजाद ख़बर

सुजय नंदी हत्याकांड मामले में बुधवार को सरगना और शूटर सहित चार अपराध कर्मि गिरफ्तार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक