रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)
मझगाँव: प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में प्रखंड में चल रही सभी विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी मझगाँव के बीरेन्द्र किड़ो की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मझगाँव प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप आवंटित शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने का निर्देश दिया ।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, 14 व 15 वें वित्त आयोग सहित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए, सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने मनरेगा योजनाओं के तहत् सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं का चयन करने की बात कही.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को पंचायत भवनों की साफ-सफाई आदि पर विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर सभी पंचायत सचिव, सभी कनीय अभियंता, सभी जनसेवक, प्रखंड समन्वयक , आवास समन्वयक व सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे ।