26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

दर्दनाक सड़क हादसे में जवान की मौत

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

राजनगर प्रखंड के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर बलिया साईं गांव के सामने भीषण दर्दनाक सड़क दुर्घटना मैं बीती रात के समय अज्ञात वाहन द्वारा बोलेरो गाड़ी को सीधा सीधी ठोकर मारने से बोलेरो गाड़ी में सवार पांचों आदमी में से गाड़ी में सवार चार आदमी घायल एवं एक आदमी का घटनास्थल पर मृत्यु हो गई मृतक सहदेव मुंडा उड़ीसा के जामदा निवासी था उड़ीसा से राजनगर अपना परिजनों के घर आए थे वापस घर जाने के क्रम में घटना घटी।

आपको बता दें कि चाइना एवं इंडिया बॉर्डर पर आर्मी के जवान में तैनात था बताया जा रहा है कि छुट्टी मैं जवान सहदेव मुंडा और उसके साथ 4 परिवार के लोग उड़ीसा से राजनगर अपना रिश्तेदार के घर आए थे जहां देर रात में घर वापस जाने के टाइम इनकी बोलेरो गाड़ी को अज्ञात वाहन द्वारा सीधा सीधी टक्कर मार देने से गाड़ी में सवार चार आदमी गंभीर रूप से घायल एवं घटनास्थल पर जवान सुखदेव मुंडा का मृत्यु हो गई वहीं राजनगर पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया।

Related posts

कार के खाई में गिरने से बाल-बाल बचे तीनों: पोटका

एआईएसडीओ ने प्राचार्य को महाविद्यालय से जुड़े नौ सूत्री समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

पॉश मशीन संचालन में हो रही नेटवर्क की समस्या, उपभोक्ता परेशान

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक