November 15, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

वन विभाग की टीम ने दी दबिश,अवैध लकड़ी जब्त

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि दमाकी स्थित भारत सेवाश्रम के पीछे अवैध लकड़ी का भंडार है जिसको लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर रेंजर रामबाबू कुमार द्वारा टीम बनाकर छापामारी की गई छापामारी के दौरान 5 ट्रेक्टर लकड़ी बरामद किया गया

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका थाना क्षेत्र की दमा की के भारत सेवाश्रम आश्रम के पीछे पांच ट्रैक्टर अवैध लकड़ी का भंडारण का पता चला था इस मामले पर वन प्रमंडल पदाधिकारी को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी इसके आधार पर रेंजर द्वारा छापामारी की गई छापामारी के दौरान भारी मात्रा में लकड़ी का भंडारण पाया गया जिसे जप्त कर हाता गोल चक्कर के सामने स्थित फॉरेस्ट ऑफिस में रखा गया मामले की जांच की जाएगी जांच के दौरान जो लोग इस मामले में सम्मिलित पाए जाएंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

झारखंड :गितिलपी चौक से पापरेया साई चौक तक जाने वाली कच्ची सड़क खस्ताहाल

आजाद ख़बर

आदित्यपुर एस मोड एवं गम्हरिया बाजार में चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने 43 लोगों से जुर्माना वसूला गया

134 राशन दुकानदारों के लगभग 30,000 हजार लाभुकों का आधार सीडिंग अब तक नहीं

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक