December 9, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जिप सदस्य के प्रयासों से हुई ग्रामीणों की समस्याओं का निदान

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल निदेश पर – मार्टकू पंचायत के ग्राम बाड़ेडी चांदपुर पंचायत के चांदपुर गांव .चांदपुर पंचायत के धोलाडीह गांव. के जगह जगह जलने वाले खराब हुए सोलर लाइट को मरम्मती की गई अपनी कोष से लगाई गई सोलर लाइटों की मरम्मती आज भी जारी रहा – पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा स्वयं संवेदक के मिस्त्री किसन कैबर्त के साथ गाँव गाँव जाकर ख़राब सोलर लाइटों की मरम्मती आज भी दिन भर घुम घुम के करवाया गया. आज मरम्मती हुआ 1) माटकु पंचायत के गाँव – बाड़ेडीह के गणेश मुर्मू के घर के आगे वाला ख़राब सोलर लाइट. 2) चाँदपुर पंचायत के चाँदपुर गांव के माझी टोला स्थित सोलर लाइट. 3) चाँदपुर पंचायत के धोलाडीह के ग्राम प्रधान जी के घर सामने वाला सोलर लाइट. 4) धोलाडीह सरस्वती क्लब के सामने वाला सोलर लाइट, 5) धोलाडीह सिदो कान्हू चौक के सामने स्थित सोलर लाइटें मरम्मत की गई, जिसमें चार का बैटरी चेंज तो कुछ का सोलर प्लेट की साइड चेंज कर दी गई. श्री मंडल ने कहा इन जगहों में फिर से रौशनी जगमगायेगी जो जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल की सेवा याद दिलायेगी

Related posts

एनएच 32 और 33 को जोड़ने वाली चांडिल डैम पुल का मरम्मती कार्य करिब ढाई करोड़ की लागत से हुआ शुरू

आजाद ख़बर

भारत सेवाश्रम संघ में 20 सागवान वृक्षों के काटने के मामले पर प्रशिक्षु डीएफओ आलोक वर्मा द्वारा जांच की गई

आजाद ख़बर

राष्ट्रीय अटल सेना द्वारा मुस्लिम परिवारों के बीच मासक का वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक