31.1 C
New Delhi
March 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

राष्ट्रीय अटल सेना द्वारा मुस्लिम परिवारों के बीच मासक का वितरण

राष्ट्रीय अटल सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाजपा नेता विजय कुमार के द्वारा उपलब्ध कराए गए नोज मास्क एवं उनके नेतृत्व में साथी बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार झा अटल सेना और समिति के सदस्य गण कीताडीह मस्जिद रोड के पास मुस्लिम परिवार के अत्यंत गरीब परिवार के घर घर में जाकर उनके परिवार के सभी सदस्यों एवं मस्जिद के पास बड़े पैमाने पर नोज मासक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय शंकर प्रसाद विकलांग संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री ने शुभारंभ किया। विजय कुमार एवं जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष नवीन चौधरी ने भारत सरकार  द्वारा गरीब जनता को दिए गए सुरक्षा बीमा योजना के तहत₹330 सालाना (PMJJBY) ₹12 सलाना (PMSBY)और एटीएम रुपे कार्ड योजनाओ के अंतर्गत दो दो लाख की बीमा योजना इंश्योरेंस की विस्तृत जानकारी दी गयी।

भाजपा नेता एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा जो भी गरीब महिलाएं हैं, जिनका जनधन खाता अगर नहीं है किसी भी बैंक में जनधन खाता खुलवा सकते हैं। सुबोध झा ने कहा अगर  बैंक नहीं जा सकते हैं, तो बैंक के बैंक मित्र आपके कीताडीह में जनधन खाता खोलने के लिए निशुल्क कैंप लगाकर सभी गरीब महिलाओं का अकाउंट खोलेंगे। झा ने बताया कि जनधन में खाता खुलवाने के लिए आप सभी राशन कार्ड की फोटो कॉपी आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो फोटो लेकर कैंप में अमीना खातून से समय लेकर कैंप लगाकर खाता खुलवाले। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विजय शंकर प्रसाद, अटल सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार अटल सेना के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नवीन चौधरी, भाजपा नेता सुबोध झा, बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह महिला मोर्चा की महामंत्री अमीना खातून, समिति के युवा मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप मिश्रा , राष्ट्रीय अटल सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार, अटल सेना के जिला अध्यक्ष नवीन चौधरी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के बिना नंद सिरका, बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र डुराई मुनडरी, राजीव रंजन , लखन केसरी, समाजसेवी शेरू खान ,निजाम खान, सुजीत सिंह, शंभू झा, पंकज कमल पाठक, लखन केसरी, श्वेता कुमारी, एवं अन्य अटल सेना और बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

बी.एम.स्पोटिंग को हरा शाहिल स्पोटिंग बना विजेता

आजाद ख़बर

भारत सेवाश्रम संघ में 20 सागवान वृक्षों के काटने के मामले पर प्रशिक्षु डीएफओ आलोक वर्मा द्वारा जांच की गई

आजाद ख़बर

शहीद दुसा युगल मेमोरियल क्लब की और से टीम संघर्ष परिवार जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक