28.1 C
New Delhi
October 13, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ स्‍वास्‍थ्‍य

बड़ा सिगदी गांव में फैला चेचक का प्रकोप

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत  बड़ा सिगदी गांव के कई घरों में चेचक का प्रकोप बढ़ गया है जिसको लेकर सामाजिक संस्था पर्यावरण चेतना केंद्र द्वारा स्टाल लगाकर पूरे गांव के लोगों को जिसकी चेचक हुआ है एवं नहीं हुआ लोगों को भी अलग दवा का वितरण किया जा रहा है।

आपको बता दें कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चेचक का प्रकोप बढ़ने लगता है इसी के मद्देनजर पोटका के बड़ा सिगदी में भी चेचक का प्रकोप बढ़ने लगा है जिसको लेकर ग्रामीण काफी चिंतित है वहीं सामाजिक संस्था पर्यावरण चेतना केंद्र द्वारा होम्योपैथ का दवा बनाकर ग्रामीणों को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दवा वितरण कर रहे हैं ताकि इसका प्रकोप कम किया जा सके. संस्था के अध्यक्ष सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि चेचक एक ऐसी बीमारी है जो महामारी के रूप में पूरे गांव में फैल जाता है इसमें समय पर अगर इलाज ना हो और देखभाल ना हो तो मरीज की मृत्यु भी हो जाती है जिसको लेकर हमारी संस्था काफी सजग है और हम लोग दवा वितरण कर रहे हैं ताकि इस बीमारी को जल्द से जल्द रोका जा सके।

Related posts

चौका के नक्सल प्रभावित उरमाल में सीआरपीएफ डी/ 193 बटालियन के द्वारा आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम

रधुनाथ सिंह का 226वाँ जयंती मनाया

आजाद ख़बर

अपराधकर्मी मनोज सरकार गिरोह के 10 सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक