26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट का छात्र गिरफ्तार

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला: जिले के आर आई टी पुलिस ने 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आर आई टी थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पुलिस ने 19 नंबर रोड के पास से आकाश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है ,पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश के पास ब्राउन शुगर की खेप है, जिसके सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और आरोपी युवक के पास से कुल 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, बताया जाता है कि युवक ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर खरीदा था और खुद सेवन करने समेत बेचने के उद्देश्य से ब्राउन शुगर को अपने पास रखें हुए था, इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि ब्राउन शुगर हब के रूप में विख्यात आदित्यपुर का मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर का गोरखधंधा लगातार जारी है।

Related posts

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ऑनलाइन निःशुल्क चिकित्सीय सलाह देने की तैयारी

विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक: मझगाँव

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक