32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

अमलगम स्टील कंपनी में आयकर विभाग छापा सुबह से चल रहा रेड

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला : अमलगम स्टील कंपनी में आयकर विभाग की छापामारी में कई अहम सुराग मिले हैं। यह कंपनी बताया गया कि सुबह करीब आठ बजे अधिकारियों का काफिला गेट ओर पहुंचा। सभी अधिकारी एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में प्रवेश किये, जहां कंपनी का कार्याल है। आयकर अधिकारियों ने कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर उन्हें कार्यालय से बाहर रहने की सलाह दी।

सुबह से चल रही छापामारी में अधिकारियों की टीम अलग अलग विभागों की जांच कर रहे हैं। इसमें कंप्यूटर एवं लेखा विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाली जा रही है। इसके साथ ही प्लांट एवं अन्य विभागों की जांच भी की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच में स्थानीय पुलिस को अलग रखा है। अपने साथ लायी पुलिस को कार्यालय के गेट पर तैनात कर छापामारी कर रही है।

Related posts

धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा: पोटका

आजाद ख़बर

चांडिल में पिकअप वैन 407 वैन और ट्रक के बीच टक्कर में एक कि मौत

सैकड़ों लोगों द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया: पोटका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक