28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

डीसी से मिलकर मोमिन कॉन्फ्रेंस ने किया चौड़ा हाई स्कूल को पुनः चालू करने की मांग

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: शुक्रवार को आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के झारखंड प्रदेश महासचिव गुलरेज अख्तर अंसारी के नेतृत्व में सरायकेला जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस कमिटि का एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला जिला के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी से मिला और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। इस कमिटि के प्रतिनिधिमंडल ने कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा में बंद पड़े हाई स्कूल को पुनः चालू किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और जमीनी जांच कराकर हाई स्कूल पुनः चालू किये जाने का मांग किया गया। वहीं इस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान में लेते हूए जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच किये जाने के बाद स्कूल को चालू किये जाने को कहा। इधर उपायुक्त से मिलने के बाद मोमिन कांफ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम को भी इस मामले से अवगत कराया। इधर जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम ने भी एक सप्ताह में जांच किये जब कि बातें कही और जांच रिपोर्ट सही होने पर पुनः हाई स्कूल को चालू किये जाने का भरोसा दिया है। इस दौरान जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला उपाध्यक्ष जैनुद्दीन अंसारी,जनरल सेक्रेटरी अंजार अंसारी,मुबारक अंसारी,आलम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला-

दरअसल सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा को सत्र 2014-15 में हाई स्कूल का दर्जा दिया गया था। वही हाई स्कूल का दर्जा मिलने के बाद लगातर चार बार चौड़ा हाई स्कूल से बच्चो ने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी, साथ ही चारों बार हाई स्कूल का रिजल्ट भी शत प्रतिशत हुआ। लेकिन, वर्ष 2018 में चौड़ा हाई स्कूल को तिरुलडीह हाई स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया। जिसका दंश चौड़ा सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के बच्चे झेल रहे है।

Related posts

गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पत्थर लदा हुआ डंपर पूलिस ने किया जब्त

आजाद ख़बर

गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगी: प्रतिभा रानी मंडल

आजाद ख़बर

धोबाधोबिन से कुदाहातु के बीच में मुख्य सड़क पर बना गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा दावत

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक