
जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल: गणतंत्र दिवस के मौके पर चांडिल अनुमंडल के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें चांडिल अनुमंडल के मुख्य कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम कटिया में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने झंडोत्तोलन किया एवं इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर चांडिल अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी आवास, एसडीपीओ आवास, चांडिल बाजार के सर्वजनिक दुर्गा पूजा प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया। चांडिल के रुचाप पंचायत कार्यालय एवं चांडिल पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव रामकृष्ण महतो ने झंडोत्तोलन किया इसके साथ ही चांडिल विद्युत कार्यालय में एसडीओ अजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया। चांडिल थाना में थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान चांडिल के उप प्रमुख प्रबोध उरांव मुख्य कार्यक्रम स्थल कटिया में उपस्थित थे।