18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

कांग्रेस कमेटी द्वारा पोटका प्रखंड परिसर में जन सहायता शिविर लगाया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा पोटका प्रखंड परिसर में जन सहायता शिविर लगाया गया इसमें मुख्य रूप से पर्यवेक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष विजय खान आदि उपस्थित रहे जन समस्याओं को लेकर वो चाहे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, म्यूटेशन, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र आदि को लेकर लोगों से आवेदन लिया गया एवं इस आवेदन को एक कॉपी अंचल कार्यालय दूसरा जिला अध्यक्षता को तथा तीसरा प्रदेश को कॉपी भेजा जाएगा. समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संबंधित उपायुक्त को मामला भेजकर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

पर्यवेक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सप्ताह में दो बार शिविर लगाना है और लोगों के जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करने का प्रयास करना है यदि मामले का समाधान नहीं होता है तो उस मामले को प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जाएगा इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा वहीं विजय खान ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार है और हम जनता के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ना चाहते हैं उनके समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समाधान करना चाहते हैं जिससे पार्टी का जुड़ाव जनता के साथ प्रत्यक्ष रूप से हो सके।

Related posts

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर लूट

आजाद ख़बर

मझगांव प्रखण्ड के नयागांव पंचायत में 847 परिवार को सरकार देगी प्रधानमंत्री आवास

आजाद ख़बर

पर्यावरण चेतना केंद्र में भी महिला जागृति मंडल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक