18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

सामाजिक विसंगति,आंतरिक कुरीतियाँ व बुराई हटाने को लेकर मुण्डा व दियुरियों की बैठक

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

मझगांव: सामाजिक विसंगतियाँ एवं आतंरिक कुरीतियाँ व बुराइयों को मिटाने के लिए आदिवासी हो समाज महासभा, केंद्रीय समिति ने क्षेत्र के ग्रामीण मुंडाओं एवं दियुरियों के साथ बैठक की l बैठक की अध्यक्षता रिटुसाई दियूरी श्री मंगलसिंह तिरिया ने किया l बैठक में सर्वप्रथम लोगों के बीच आदिवासी हो समाज महासभा टीम की ओर से महासभा की नियमावली, उद्देश्य, कार्यक्षेत्र एवं विधि- उपविधि व कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दिया गया l

समाज की विकास एवं सांगठनिक विस्तार के मामले में महासभा की नियमसंगत बिन्दुओं पर जिम्मेवारी तथा सचेत रहने के लिए महासभा टीम की तरफ से सामाजिक अपील किया गया l महासभा की नियमावली के तहत मानद सदस्य, साधारण सदस्य एवं आजीवन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों से अनुरोध किया गया l समाज को तोड़कर आपस में लड़ाने और समाज को कलंक लगाने वालों पर सामाजिक स्तर पर निगरानी रखने के लिये एकजुटता पर बल दिया गया । गाँव-समाज में प्रगतिशील दिशा में भाईचारा, बंधुत्व, प्रेम की भावना से लोगों को अवगत कराया गया l आदिवासी हो समाज महासभा के नेतृत्व में समाज में एकजुट होकर सामाजिक उपद्रवियों, धार्मिक विरोधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ एकजुट होने के लिए समाज के बीच गाँव -गाँव में जागरूकता अभियान चलाये जाने के कार्यक्रम के बारे में सांगठनिक प्रस्ताव दिया गया और इस पर उपस्थित ग्रामीण मुण्डाओं एवं दियुरियों ने सहमति जतायी ।

इस अवसर पर महासभा केन्द्रीय समिति के महासचिव श्री यदुनाथ तियु,कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल,सेवानिवृत संगठन के सदस्य रमेश चंद्र सिंह कुंटिया,युवा महासभा केन्द्रीय महासचिव इपिल सामड,जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम,उपाध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा, युवा महासभा प्रखण्ड अध्यक्ष सिकन्दर हेम्ब्रम,ग्रामीण मुण्डा लक्ष्मण बिरूवा,मुण्डा नजीर बोयपाई,मुण्डा बुद्धेव पिंगुवा,मुण्डा जुमलसिंह कोन्डांगकेल,मुखिया सेरगेया चातर,सुभाष पाट पिंगुवा,हीरालाल सिंकु,फुलक पुरती,डुबराज चातर,अजीत बिरूवा,दिनेश हेम्ब्रम,अमर चातर,हरि प्रियंकर तुबिड,विश्वनाथ पुरती,मनीष बिरूवा,शंकर बिरूवा,विवेक हेम्ब्रम,अनिल चातर,जगदीश चातर आदि लोग मौजूद थे ।

Related posts

बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा

डॉक्टर के हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी, दूर-दूर से आये मरीज लौटे बेरंग

आजाद ख़बर

चौका में गजराजों का तांडव, ढाहे आधा दर्जन घर

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक