24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति

जेटीडीएस के स्वयं सहायता समुह आयवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के रसुनचोपा पंचायत अंतर्गत पालीडीह गांव मे झारखंड ट्राईबल डेवलॉपमेंट सोसाईटी (जेटीडीएस) की ओर से जेटीडीएस के स्वयं सहायता समुह आयवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन मे मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, जेटीडीएस के डीपीएम रूस्तम अंसारी एवं सुनील महतो उपस्थित थे. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से संचालित जेटीडीएस के योजनाओं की सराहना किया. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का है.

यह काम सिर्फ सरकार अकेले नहीं कर सकती है, जिसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. गांव के पढ़े लिखे युवा पंचायत कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय मे जाये और सरकारी योजनाओं की बारे मे जानकारी लेते हुये उन योजनाओं की जानकारी गांव के लोगों को दें. इस आयोजन को सफल बनाने मे हरिश सरदार, अभिषेक सरदार, बिसंवर प्रधान, चतुर्भूत प्रधान, लिविन मिंज, दुलाराम सोरेन, वीर विक्रम बास्के, दीपक मंडल, खेलाराम माहली, सुलभ मंडल, प्रकाश महतो, राहुल कुमार, हीरामनी बास्के आदि का सराहनीय योगदान रहा.

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

कच्ची सड़क जर्जर, लोंगो को परेशानी

आजाद ख़बर

अपराधिक घटना को अंजाम देकर इचागढ़ के रास्ते भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा

एकता विकास मंच वार्ड 3 के महिला कमेटी गठित

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक