26.1 C
New Delhi
September 15, 2024
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

सरायकेला खरसावां जिले के पत्रकार को मिली बर्बाद करने की धमकी

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सरायकेला)

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के दैनिक भास्कर के पत्रकार गणेश सरकार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी संजय तुलसियान द्वारा बर्बाद करने की धमकी दिया गया है। विगत कुछ दिनों पहले दैनिक भास्कर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार से आक्रोशित होकर संजय तुलसियान द्वारा पत्रकार गणेश सरकार को फोन पर गाली गलौज एवं बर्बाद करने की धमकी दिया गया है। जिसकी शिकायत गणेश सरकार द्वारा आज गम्हरिया थाना प्रभारी को एक पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर शिकायत दर्ज कराया गया है । जिसके आलोक में थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन दिया गया है।

संजय तुलसियान द्वारा पत्रकार गणेश सरकार को बर्बाद करने की धमकी दिए जाने के बाद सारे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है । पत्रकार वर्ग शीघ्र संजय तुलसियान की गिरफ्तारी चाहता है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर शीघ्र ही एक पत्रकारों का प्रतिनिधित्व मंडल जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर गिरफ्तारी की मांग करेगा, और पत्रकार गणेश सरकार के पूरे परिवार को सुरक्षा देने की मांग करेगा। पूर्व में भी गणेश सरकार को प्रशासन द्वारा सरकारी बॉडीगार्ड मुहैया कराया गया था। सरकारी बॉडीगार्ड के हटते ही संजय तुलसियान द्वारा कुछ दिनों बाद उन्हें बर्बाद करने की धमकी दिया गया है।

जो लोगों के बीच चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका बॉडीगार्ड नहीं हटाना चाहिए था। प्रशासन शीघ्र पत्रकार गणेश सरकार को बॉडीगार्ड मुहैया कराए, ताकि पत्रकार सपरिवार सुरक्षित रह सके और निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सके। आए दिन पत्रकारों को समाचार संकलन हेतु रात बिरात आना जाना लगा रहता है। जिससे पत्रकार गणेश सरकार की पूरे परिवार दहशत में है। देखना अब यह है कि इस पत्रकार को धमकी देने वाले संजय तुलसियान को प्रशासन गिरफ्तार करती है या यूं ही इस मामले की इतिश्री हो जाएगा।

Related posts

सांस्कृतिक कार्यक्रम झुमुर संगीत का फीता काटकर किया उद्घाटन

इठर गाँव में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी: झारखंड

आजाद ख़बर

गोविन्दपुर डिस्पेंसरी रोड में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्धघाटन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक