November 26, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़देश

अस्वस्थ अवस्था में कान्दरवेड़ा के समीप सहायता की गुहार लगाती 22 वर्षीय युवती को देख लोगों में मची अफरा-तफरी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

स्थिति देखकर आसपास क्षेत्र में खलबली मच गई । स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना चांडिल को दी सूचना।

चाण्डिल: सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेरा में एक 22 वर्षीय युवती मिली है। जिसने 60 लोगों द्वारा 1 महीने तक बंधक बनाकर नशीली सुई देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद चांडिल थाना प्राथमिक उपचार कर उसके बताये हुये जगह पर लगातार छापामारी कर पूछताछ में जुटी है। युवती द्वारा बताए गए जगह पर जाने पर पुलिस को अभी कोई साक्ष्य नहीं मिला है। बताए गए जगह पर काफी कम जगह है। उधर युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की भी बात कही जा रही है। लेकिन शरीर पर नशेली सुई आखों पर मार का निशान पैरों में भी नशीली सुई दी गई है ।

यह प्रमाणित हो रहा है कि युवती द्वारा बतायी गई कुछ बाते सही है । पर चांडिल थाना ने युवती के निशान देही पर गैरेज के दो युवक को पूछताछ के लिये चांडिल थाना पुलिस ने उठाया है। परन्तु इस मामले पर तत्काल पुलिस जांच की बात बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रही है । वहीं मामले पर डीएसपी चांडिल ने बताया की महिला की मानसिक संतुलन खो चुकी है । डॉक्टर की जांच के बाद कार्रवाई होगी ।

Related posts

चौका पुलिस एवं सीआरपीएफ ने 52 किग्रा डोडा के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का द्वितीय स्थापना दिवस ग्राहकों के उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चौका के नक्सल प्रभावित उरमाल में सीआरपीएफ डी/ 193 बटालियन के द्वारा आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक