November 14, 2025
अभी-अभी

कैडेटों ने की गोलचक्कर स्थित प्रतिमाओं की साफ-सफाई

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ0 सुनील मुर्मू के नेतृत्व में तथा अंडर ऑफिसर मीसा भारती एवं गुरूचरण मुर्मू की अगुवाई में चांडिल गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो -कान्हू की प्रतिमाओं का साफ सफाई किया । कैडेटों ने दोनों मूर्ति को पानी से धोकर साफ किया।

मूर्ति के परिसर को भी झाड़ू से साफ करके पानी छिड़काव किया ।इसमें 78 कैडेटों ने भाग लिया ,जिसमें 60 सीनियर डीविजन (लड़के) और 18 सीनियर विंग (लड़कियाँ ) के कैडेट शामिल थे।कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ0 मुर्मू ने बताया कि सिंहभूम कॉलेज की एनसीसी इकाई हर सप्ताह गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा की साफ सफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और वीर शहीदों की मूर्तियों के साफ सफाई से कैडेटों में शहीदों के प्रति सम्मान और भक्ति-भावना जागृत होगी ।सफाई अभियान को सफल बनाने में कैडेट अनुपम प्रमाणिक ,जीरामनी किस्कू, आदि का भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

How to Use Auto AF Fine Tune on Your Nikon DSLR the Right Way

Azad Khabar

VR Health Group Is Rating How Many Calories Games Burn

Azad Khabar

A $1495 Flamingo Dress: The Pink Bird Is Dominating Fashion

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक