26.1 C
New Delhi
April 26, 2024
अभी-अभी

कैडेटों ने की गोलचक्कर स्थित प्रतिमाओं की साफ-सफाई

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ0 सुनील मुर्मू के नेतृत्व में तथा अंडर ऑफिसर मीसा भारती एवं गुरूचरण मुर्मू की अगुवाई में चांडिल गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो -कान्हू की प्रतिमाओं का साफ सफाई किया । कैडेटों ने दोनों मूर्ति को पानी से धोकर साफ किया।

मूर्ति के परिसर को भी झाड़ू से साफ करके पानी छिड़काव किया ।इसमें 78 कैडेटों ने भाग लिया ,जिसमें 60 सीनियर डीविजन (लड़के) और 18 सीनियर विंग (लड़कियाँ ) के कैडेट शामिल थे।कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ0 मुर्मू ने बताया कि सिंहभूम कॉलेज की एनसीसी इकाई हर सप्ताह गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा की साफ सफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और वीर शहीदों की मूर्तियों के साफ सफाई से कैडेटों में शहीदों के प्रति सम्मान और भक्ति-भावना जागृत होगी ।सफाई अभियान को सफल बनाने में कैडेट अनुपम प्रमाणिक ,जीरामनी किस्कू, आदि का भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

Android Instant Apps Now Accessible by 500 Million Devices

Azad Khabar

Tech News | This Is Everything Google Knows About You

Azad Khabar

मझगाँव के गुड़गाँव बालु घाट में अवैध बालु उठाव कर दुगनी दामों पर बेचा जा रहा है

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक