16.1 C
New Delhi
December 7, 2023
अभी-अभी

कैडेटों ने की गोलचक्कर स्थित प्रतिमाओं की साफ-सफाई

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ0 सुनील मुर्मू के नेतृत्व में तथा अंडर ऑफिसर मीसा भारती एवं गुरूचरण मुर्मू की अगुवाई में चांडिल गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो -कान्हू की प्रतिमाओं का साफ सफाई किया । कैडेटों ने दोनों मूर्ति को पानी से धोकर साफ किया।

मूर्ति के परिसर को भी झाड़ू से साफ करके पानी छिड़काव किया ।इसमें 78 कैडेटों ने भाग लिया ,जिसमें 60 सीनियर डीविजन (लड़के) और 18 सीनियर विंग (लड़कियाँ ) के कैडेट शामिल थे।कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ0 मुर्मू ने बताया कि सिंहभूम कॉलेज की एनसीसी इकाई हर सप्ताह गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा की साफ सफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और वीर शहीदों की मूर्तियों के साफ सफाई से कैडेटों में शहीदों के प्रति सम्मान और भक्ति-भावना जागृत होगी ।सफाई अभियान को सफल बनाने में कैडेट अनुपम प्रमाणिक ,जीरामनी किस्कू, आदि का भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

This Friendship Day #LookUp To Celebrate Real Conversations

Azad Khabar

सरकार ने पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप पर लगाया रोक

आजाद ख़बर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक