फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: ईचागढ़ के विधायक सविता ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथियों द्वारा फसल व मकान की बर्बादी को लेकर विधानसभा के पटल पर आवाज उठाई। विधायक ने हाथियों के आतंक से हुए नुकसान का मुआवजा 2018 से लंबित होने, सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के प्रशासन द्वारा झारखंड की सीमा में जंगली हाथियों को प्रवेश करा दिया जाता है। जिसे रोकने हेतु विभाग को पहल करने की मांग शामिल है।
वहीं सरकार के द्वारा विधायक के मांग को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने उत्तर देते हुए कहा कि जल्द ही हाथी द्वारा फसल बर्बादी एवं मकान क्षतिग्रस्त का मुआवजा विभाग को जल्द उपलब्ध करने का निर्देश दिया। साथ ही सीमावर्ती राज्य से हाथी के रोकथाम के लिए सकारात्मक पहल करने का निर्देश भी दिया। वही हाथी प्रवेश ना करें इसे रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।हांथी गाँव की और न घुसे इसके रोकथाम हेतु प्रभावित जगह पर वाच टावर बनाए जाने एवं मुआवजा भुगतान समय पर करने की बात कही गई।