29.1 C
New Delhi
July 3, 2025
कोविड-19क्षेत्रीय न्यूज़स्‍वास्‍थ्‍य

स्वास्थ्य विभाग ने कल से पूरे राज्य में पंचायत स्तर तक करोना टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू किया: झारखण्ड

 

स्वास्थ्य विभाग ने कल से पूरे राज्य में पंचायत स्तर तक करोना टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत राज्य के लगभग आठ सौ पंचायतों में टीकारण शुरू किया गया। इस अभियान के तहत कल एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख बीस हजार पांच सौ अट्ठाईस लोगों को टीके का पहला डोज दिया गया। प्रदेश में अब तक का एक ही दिन में किया गया यह सबसे बड़ा टीकाकरण है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल एक लाख तैंतालीस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें चौरासी प्रतिशत पूरा कर लिया गया।

कल हुए टीकाकरण अभियान में साठ वर्ष से अधिक आयु के नियांनावें हजार तीस बुजूर्गों ने टीका लिया। वहीं पैतालीस से उनसठ वर्ष के सोलह हजार छह सौ पचासी लोगों ने भी टीका लिया। दूसरी ओर चार हजार आठ सौ तेरह हेल्‍थ और फंट लाइन वर्कर को भी टीका लगाया गया। पंचायतस्तरीय विशेष कोविड-49 टीकाकारण अभियान तीन चरणों में सताईस मार्च तक चलेगा। इसके लिए सभी जिलों की पंचायतों में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

Related posts

अज्ञात अपराधियों ने सुभाष भुईयां को धारदार हथियार से किया हमला मौके पर मौत 

धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक में प्लाज्मा थैरेपी थैरेपी का उदघाटन

आजाद ख़बर

एनआईटी जमशेदपुर का दसवां दीक्षांत समारोह सेमिनार भवन में आयोजित

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक