28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

200 सबर जाति परिवार के लोगों के बीच स्वर्गीय गोपीचंद साहू के पुण्य स्मृति में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

आज लॉक डाउन का एक वर्ष यानी 365 दिन पूर्ण होने पर, निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए टीम संघर्ष परिवार आज के इस दिन को “विशेष सेवा दिन” के तौर पर समर्पित करते हुए स्वर्गीय गोपीचंद साहू के पुण्य स्मृति में एवं उनके परिवार के सहयोग से, साथ ही साथ जिला पार्षद बोड़ाम के स्वपन कुमार महतो के मार्गदर्शन में टीम संघर्ष परिवार पहुंचा सुदूरवर्ती गांव। चिमटी-पहाड़ी टोला और वहां रह रहे करीब 200 सबर जाति परिवार के लोगों के बीच स्वर्गीय गोपीचंद साहू के पुण्य स्मृति में दोपहर का भोजन की व्यवस्था किया गया।

टीम संघर्ष परिवार ने सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करते हुए, सभी को मास्क प्रदान कर,अनिवार्य रूप से मास्क पहनना एवं 2 गज की दूरी को अमल करने हेतु संकल्प लिया गया। आज इस कार्यक्रम में टीम संघर्ष परिवार के कार्यों से प्रभावित होकर श्रीमती काकोली तरफदार एवं श्रीमती है मौसमी भट्टाचार्य जीके प्रयास से इन महिलाओं के बीच बढ़िया क्वालिटी के साड़ी प्रदान किया गया जिसे पाकर सुदूरवर्ती गांव के इन महिलाओं के चेहरे में खुशी की झलक दिखाई दी।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

मझगाँव थाना में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक: झारखंड

आजाद ख़बर

बाबा मुक्तेश्वर धाम में शिव रात्री के उपलक्ष्य में विधायक संजीव सरदार ने पूजा अर्चना की

तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन: पोटका

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक