33.1 C
New Delhi
March 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

आरकेएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैनाल का निर्माण कार्य का ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत जानमडीह गांव में स्वर्णरेखा परियोजना के तहत इंचा प्रमंडल द्वारा आरकेएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैनाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका आज कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। गांव के दीपंकर सरदार का कहना है कि कैनाल का निर्माण काफी घटिया स्तर का किया जा रहा है। जिसमें लो क्वालिटी का बालू, सीमेंट, गिट्टी आदि का प्रयोग किया जा रहा है वही मजदूरों को ₹180 से ₹200 दिया जा रहा है सरकार के नियम अनुसार न्यूनतम मजदूरी भी इन मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है साथ ही साथ स्थानीय लोगों को इस कैनाल से रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

वही अंबरीश सरदार का भी कहना है कि ”हम लोगों का जमीन इस कैनाल में गया है लेकिन हम सबों को काम भी नहीं मिल रहा है, हम लोग सब काम करना चाहते हैं मगर हम लोग को केनाल में काम नहीं दिया जा रहा है” साथ ही कनेल का काम घटिया स्तर का निर्माण किया जा रहा है जो काफी चिंता का विषय है।  इस संबंध में अगर सुधार नहीं होता है तो जमशेदपुर उपायुक्त को एक लिखित आवेदन देकर जांच की मांग करेंगे वही सारे मामले पर आरकेएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड साइड इंचार्ज शिव कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि ”हम इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते क्योंकि मेरा बोलने का अधिकार नहीं है, मैं  साइट में जाकर देखूंगा और अच्छा क्वालिटी के अनुसार कैनाल का निर्माण हो यह प्राथमिकता होगी।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने मुख्यमंत्री को सौंपा पाँच सूत्री माँग पत्र

आजाद ख़बर

नारगाटाँड़ में हुआ माराङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा का मुर्ति अनावरण

आजाद ख़बर

जन कल्याण और लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर स्थानीय विधायक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक