23.1 C
New Delhi
December 2, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़

संजीव सरदार द्वारा 38 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग को व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका विधानसभा विधायक संजीव सरदार द्वारा -अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पोटका के रसून चपा पंचायत भवन में “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना का सर्टिफिकेट वितरण किया गया इस दौरान काफी संख्या में दूरदराज से ग्रामीण उपस्थित हुए थे।

रसूल चपा पंचायत भवन में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनाव के समय हमने जो ग्रामीणों से वादा किया था वह पूरा करने का समय आ गया है। उसी के तहत आज जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उन्हें ग्रीन राशन कार्ड दिया गया साथ ही साथ 38 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया, तथा दिव्यांग को व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया वहीं विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में जो भी समस्याएं आए उन समस्याओं को प्रखंड स्तर पर जिला स्तर पर तथा राज्य स्तर पर निदान करने की बात विधायक द्वारा कही गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला परिषद चंद्रावती महतो, केंद्रीय सदस्य सुनील महतो बबलू चौधरी, अवित्र सरदार, सिंपी सरदार, पंचायत के मुखिया राजेश सरदार, विधायक विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल देव पलीत आदि उपस्थित रहे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

बढ़ती ठंड को देखते हुए बुजुर्गों के बीच बांटा गया कंबल: पोटका

आजाद ख़बर

सोमवार को लगेगा जनता दरबार, विधायक और उपायुक्त के साथ सभी विभागों के अधिकारी जनता से होंगे रूबरू

आजाद ख़बर

आरकेएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैनाल का निर्माण कार्य का ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक