28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

ब्लास्टिंग के दौरान आँगन में पत्थर गिरा,मुआवजा की माँग किया।

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के गेल इडिया द्वारा मानीकुई टोला गुडाडीह मे काम कराया जा रहा है। मंगलवार को करीब दोपहर के समय घरों में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर गिरा।मालुम हो कि इस क्षेत्र में गैस पाईप बिछाये जा रहे हैं।जिसको लेकर तहत गैस पाइप लाइन को बिछाने को लेकर बलास्टिंग किया जा रहा है।।ब्लास्टिंग के दौरान आस पास के घरों में बडे बडे पत्थर घरो ओर आगनो मे छिटककर गिरे। जिससे घरो मेंई क्षति पहुँचने के कारण ग्रामीणों व भुमिज मुण्डा युवा संगठन चाण्डिल के प्रतिनिधियों ने मिल कर गेल इणिडया के पदाधिकारीयो के साथ वार्ता किया। भूमिज मुण्डा युवा संगठन के रविन्द्रनाथ सरदार कम्पनी प्रबंधन से माँग किया कि ब्लास्टिंग के दौरान क्षति हुये मकान मालिक को क्षतिपूर्ति दिया जाय ।एवं रैयत इलाको के सामने कार्य क्षेत्र मे ब्लास्टिंग नहीं करने की हिदायत दी।मौके पर रविन्द्रनाथ सरदार,सुबोध सिंह मुण्डा जगदीश सरदार आदि उपस्थित थे।

Related posts

स्वच्छ भारत मिशन के 700 कर्मियों की नौकरी खतरे में, सरयू राय को सौपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

चांडिल के बिहार स्पोंज आईरन कंपनी को दिया गया जमीन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने को लेकर रैयतदारौ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

स्थानीय विधायक के मदद से अस्पताल का बिल करवाया गया माफ: पोटका

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक