37.9 C
New Delhi
April 25, 2024
कोविड-19 क्षेत्रीय न्यूज़

सरकारी गाडलाइन का पालन नही करने पर होगी, कार्रवाई

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पुरी तरह सक्रिय नजर आ रहें है। राज्य सरकार के दिशा – निर्देश पर विभिन्न प्रकार के संस्था के पदाधिकारी लोगों को सरकारी गाडलाइन का अनुपालन संबंधित जागरुक करते देखे गए। मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे के दिशा-निर्देश पर दरोगा नरेंद्र पाड़े व हरिपद टूडू ने दलबल के साथ सुबह से ही चौक – चौराहो में वाहन जांच अभियान चलाया। बसों को रोक कर यात्रियों का भी मास्क आदि जांच किया। वही बस चालको को सख्त निर्देश दिया कि बस पर सवार यात्री समाजिक दुरी की पालन करे। एंव यात्रियों के मुंह में मास्क जरुरी है। सरकारी गाडलाइन के अनुपालन नही करने वालो बसों पर सख्ती से कानुनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा रात 8 बजें से सुबह 6 बजें तक दुकान समेत मार्केट बंद रहेंगा। एक साथ 5 लोगों की भिड नही जुटाए। जो भी सरकारी गाडलाइन दुरोपयोग करेगा। पुलिस वैसे असामाजिक तत्वों के लोगों पर कानुनी कार्रवाई करेगी।

Related posts

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस जमशेदपुर की बैठक

आजाद ख़बर

खिलाड़ियों को कोरोना मुक्त रखने के लिए सतर्क रहना होगा: खेल मंत्री

धोबाधोबिन से कुदाहातु के बीच में मुख्य सड़क पर बना गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा दावत

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक