अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत- कालिकापुर पंचायत के सुदूरवर्ती गांव लकड़ा गोड़ा में एक सोलर चलित जल मीनार है वह भी खराब हो चुका है जिसके कारण लकड़ा गोड़ा के ग्रामीणों को इस गिरती हुई प्रचंड गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है ग्रामीणों गड्ढे के जल को पीने के लिए विवश हो रहे हैं.
पोटका प्रखंड के लाकड़ा गौड़ा गांव में इस साल का गिरता हुआ गर्मी में सोलर चलित जल मीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक कुआं है वह भी सूख चुका है दूसरी ओर जल मीनार का निर्माण 14th फाइनेंस के तहत किया गया था मगर यह पर्याप्त पानी नहीं दे रहा कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका मरम्मत नहीं किया गया है जिसके कारण गांव के लोगों को साथ में गाय, बैल, बकरियों को भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है अब हम लोग मजबूरन गड्ढे का पानी पीने को विवश हैं ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में चापाकल था जिसके सहारे गांव के लोग पानी पीते थे मगर वह भी जंगली हाथियों द्वारा तोड़ दिया गया है.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”