रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)
प्रहमसदा गांव के टोला आदिवासी मुण्डासाई के ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर को किया कुमारडुँगी डीबीसी में सौंपा…
कुमारडुँगी: कुमारडुँगी प्रखण्ड के प्रहमसदा आदिवासी मुण्डासाई में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण पिछले 4 वर्षो से बिजली नहीं आई है। सब स्टेशन पर शिकायत करने पर भी विभाग ने कोई समाधान नहीं किया । इसके चलते आदिवासी मुण्डासाई टोला में रहने वाले 100 से भी ज्यादा परिवारों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा था । बिजली नहीं मिलने के कारण घरेलू काम प्रभावित हो रहा था ।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चार वर्षों से खराब पड़ा है। इससे गांव में बिजली नहीं है। विद्युत विभाग को सूचना कई बार दी जा चुकी है, पर ट्रांसफार्मर सुधारने की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। अन्तः टोला के लोंगो ने चंदा इकट्ठा कर 25 केवी का ट्रांसफार्मर उतारकर ट्रैक्टर से कुमारडुँगी डीबीसी में कार्य कर रहे युवक युद्धिष्ठिर व अंशु को ले जाकर सौंप दिये ।इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कुमार,ग्रामीण मुण्डा सीताराम कोंडाकेल,डाकुवा श्याम पुरती,दिलीप बिरुवा,सुभाष विरुवा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।