
फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल:चौका थाना क्षेत्र के खुँचीडीह की समीप पुलिस ने सहदेव मांझी पिता जेठू मांझी नामक युवक का लाश बरामद किया है।युवक गम्हरिया स्थित एन.के.टी इन्टरप्राइजेज में हेल्पर में करता था।घटना स्थल से यूवक का मिली आई कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई। युवक ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पाटपुर गाँव के रहने वाले बताया जा रहा है। जब ग्रामीणों सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब सड़क की और गये तो देखा कि युवक का लाश पड़ा हुआ है।युवक वाईक से रात गम्हरिया से काम कर लौट रहा था।तभी पेड़ से वाईक टकराने से उनकी मौत हुई होगी।ऐसी आशंका जताया जा रहा है।घटना की सूचना पर चौका पुलिस पहुंची तथा पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला स्थित सदर अस्पताल भेज दिया।