30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

अज्ञात अपराधियों ने सुभाष भुईयां को धारदार हथियार से किया हमला मौके पर मौत 

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव :  पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना अंतर्गत ग्राम गुड़गांव के टोला डीपासाई मे स्थानीय 35 वर्षीय युवक सुभाष भुईयां (पिता संतोष भुईयां) के सर में धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात बेरहमी से उनकी हत्या कर दी, मृतक के पिता संतोष भुईयां ने बताया कि हमारा बेटा सुभाष शाम लगभग 7:00 बजे पुराने घर डीपासाई से नए घर लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित सेंगाडीसाई जाने की बात कहकर निकला था काफी देर तक वापस नहीं आने पर रात के लगभग 9:30 के करीब हमने खोजते हुए नए घर की ओर जा रहे थे उसी दौरान दोनों घरों के बीच पर स्थित खेत के रास्ते पर जमीन में लहूलुहान हालत पर मेरा बेटा सुभास पड़ा हुआ था हमने बार-बार उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे पर वह नहीं उठा तो मैं रोते-रोते दौड़ कर पुराने घर की ओर गया और वहां से आस-पड़ोस के लोगों को बुलाकर लाया तो सुभाष मरा हुआ था, अज्ञात अपराधियों ने सुभाष के सर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी, घटना की सुचना स्थानीय लोगों ने मझगांव थाने को दिया। जिसमें शनिवार सुबह 8 बजे मझगांव पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया, मौके पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव, नरेंद्र पांडे, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी, नरेश शाह समेत पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

Related posts

गड्ढे के जल को पीने को मजबूर ग्रामीण: झारखंड

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई

आजाद ख़बर

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कुंकडु प्रखंड के हेसालोंग में श्राद्ध कर्म में किया सहयोग

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक