30.7 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पोटका प्रखंड के खाएरपाल गांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सर्व प्रथम नेताजी चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे, शिक्षा विद तथा पंडित सुधांशु मिश्र, शिक्षा विद सह समाजसेवी शंकर चंद्र गोप आदि ने माल्यार्पण किया। उसके बाद नेताजी की जीवनी पर एक बिचार गोष्ठी हुई।अमल कुमार दास ने स्वागत भाषण दिया।गांव के प्रधान, माताजी आश्रम हाता के अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल, शंकर चंद्र गोप ,सुधांशु मिश्र आदि ने नेताजी की महान जीवनी पर प्रकाश डाला।

कहा नेताजी भारत की आज़ादी की का असली हीरो है, जिन्होंने सन 1943 के 21 अक्टूबर को आज़ाद हिंद सरकार का गठन किया था और अन्दावन और निकोवर में भारत का स्वाधीन पताका फयरया था। श्री दे ने भारत सरकार को 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश,  तथा उनकी जीवनी और वाणी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का अपील भी की। कार्यक्रम का संचालन माताजी आश्रम के सचिव राजकुमार साहू ने किया। इस अबसर पर संजय साहू, गौरांग साहू, विश्वामित्र खंडायत, पुलिन बिहारी कबि के अलावे गांव के नेताजी प्रेमी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

215.93 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण होगी शुरु: झारखंड

आजाद ख़बर

विधायक संजीव सरदार द्वारा पोटका लैम्पस लिमिटेड के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन

आजाद ख़बर

निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन: पोटका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक