अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसके तहत पूरे पोटका के विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी जुलूस एवं पूजा अर्चना को लेकर सभी पूजा कमेटी के लोग शांतिपूर्वक ढंग से सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन को मानते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनकर पूजा अर्चना कर रहे हैं एवं उनका कहना है कि विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर बाजार में श्री श्री सार्वजनिक विजय बजरंग अखाड़ा द्वारा महावीर बजरंगबली की पूजा बड़ी भक्ति भाव से किया जा रहा है वही श्री श्री सर्वजनिक विजय बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष रतन सोनकर का कहना है कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसके तहत पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही साथ पूरे देश में तथा झारखंड एवं जमशेदपुर में कोरोनावायरस के विकराल रूप को देखते हुए जुलूस नहीं निकाला जाएगा एवं पूजा अर्चना के बाद झंडा का विसर्जन कर दिया जाएगा.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”